भागलपुर, सितम्बर 2 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएनबी कॉलेज के प्रशाल में सोमवार को छात्र राजद की तरफ से नए सत्र के विद्यार्थियों का स्वागत किया गया। साथ ही 'टीएनबी कॉलेज का इतिहास विषय पर आयोजित क्विज में विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन कॉलेज प्राचार्य डॉ. दीपो महतो, सिंडिकेट सदस्य निर्लेश कुमार, डॉ. चंदन कुमार सहित अन्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलन कर किया। क्विज में प्रथम स्थान पर सुधांशु शेखर, द्वितीय स्थान पर संतोष कुमार एवं तीसरे स्थान पर छात्रा अंशिका कुमारी रही। इस मौके पर कार्तिक कुमार, मुकुल कुमार, डॉ. कुमार विमल यादव, जीनत कैफी, छात्र राजद के विवि अध्यक्ष लालू यादव, कॉलेज अध्यक्ष देव सूरज, प्रभाकर कुमार, आशीष राय, पूर्व छात्र राजद प्रवक्ता आशुतोष कुमार, उमर ताज अंसारी एवं अन्य मौजूद रहे।

हिं...