भागलपुर, अक्टूबर 6 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू के निर्देश पर विद्यार्थियों की सुविधा के लिए प्रोविजनल और ऑरिजनल सर्टिफिकेट वितरण के लिए टीएनबी कॉलेज में रविवार को काउंटर खोले गए, लेकिन कोई भी विद्यार्थी सर्टिफिकेट के लिए नहीं पहुंचा। दरअसल, विवि में प्रोविजन सर्टिफिकेट के लिए विद्यार्थियों की भारी भीड़ उमड़ रही थी। कई बार इस लेकर विवाद की स्थिति हो गई थी, इस वजह से विवि ने टीएनबी कॉलेज में ही वितरण की व्यवस्था बनाई। दुर्गा पूजा के अवकाश के कारण यह कार्य बंद था, लेकिन रविवार को काउंटर खोला गया। प्राचार्य डॉ. दीपो महतो ने कहा कि काउंटर पर दिन भर कर्मी रहे, लेकिन दस्तावेज लेने कोई नहीं आया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...