भागलपुर, सितम्बर 28 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएनबी कॉलेज में 24 सितंबर को कर्मचारियों के आंदोलन में बाधा डालना कॉलेज संघ के सचिव और अध्यक्ष को महंगा पड़ गया। दोनों को अपने-अपने पद से हटा दिया गया है, साथ ही उनकी जगह अन्य कर्मियों को जिम्मेदारी सौंप दी गई है। इसकी सूचना बिहार राज्य विवि एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ, पटना के प्रक्षेत्रीय मंत्री सुशील मंडल ने जारी करते हुए सभी को सूचित कर दिया है। प्रक्षेत्रीय मंत्री ने बताया कि 24 सितंबर को प्रक्षेत्र के आह्वान पर संविदाकर्मियों के पारिश्रमिक भुगतान की मांग को लेकर सामूहिक धरना और प्रदर्शन का कार्यक्रम तय था। इस आंदोलन में कॉलेज संघ के कर्मियों को शामिल नहीं कराया गया। इसको लेकर कॉलेज संघ के कर्मियों और पदाधिकारियों ने अध्यक्ष पुतुल ठाकुर एवं सचिव निरंजन प्रसाद साह की शिकायत करते ...