भागलपुर, सितम्बर 29 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएनबी कॉलेज में 24 सितंबर को कर्मचारियों के आंदोलन में बाधा डालना कॉलेज संघ के सचिव और अध्यक्ष को हटाया गया था, लेकिन इसके बाद संघ के बीच खींचतान बढ़ गई है। इस मामले को लेकर कॉलेज संघ के हटाए अध्यक्ष पुतुल कुमार ठाकुर एवं सचिव निरंजन कुमार साह ने भी प्रक्षेत्रीय मंत्री सुशील मंडल पर मनमानी का आरोप लगाया है। साथ ही उन्हें कर्मचारियों का हस्ताक्षरयुक्त मांग पत्र सौंपा है। निरंजन साह ने बताया कि उन्हें गलत तरीके से हटाने का आदेश दिया गया। वहीं मामले में सुशील मंडल ने बताया कि जो पत्र जारी किया गया है, वह उन्हें वाट्सअप पर मिला है। वह पत्र पूरी तरह गलत है। जो निर्णय लिया गया है, वह जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...