भागलपुर, जून 6 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएनबी कॉलेज में एनएसएस और एनसीसी 4 बिहार बटालियन द्वारा पर्यावरण दिवस पर पौधरोपण किया गया। अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एसएन पांडेय ने की। एनएसएस के विद्यार्थियों ने पर्यावरण संरक्षण और प्लास्टिक मुक्त समाज की आवश्यकता पर बल देते हुए जागरूकता रैली भी निकाली। इस दौरान सफाई अभियान चलाया गया। उधर, एनसीसी इकाई द्वारा दिवस विशेष पर जागरूकता रैली निकाली गई। कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल विकास मंडल के निर्देश पर कार्यक्रम हुआ। इसका नेतृत्व एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट डॉ. देवाशीष ने किया। मौके पर सोनाली, सुधांशु, जयकृष्ण, संतोष, काजल, सोनाली, कर्ण, नवीन, हिमांशु, रमन यादव आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...