भागलपुर, सितम्बर 10 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता मंगलवार को टीएनबी कॉलेज के राजनीति शास्त्र विभाग में शिक्षक दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का आरंभ तिलक, कुलगीत की प्रस्तुति की गई। इसके बाद महाविद्यालय व विभाग के शिक्षकों ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए दीप प्रज्ज्वलित किया। इसके बाद महाविद्यालय के शिक्षकों को सम्मानित किया गया। जबकि विभाग के छात्रों ने गायन एवं भाषण किया। कार्यक्रम का संचालन उषा पालिता ने किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ। इस मौके पर आनंद राज, अंकित, भारती, शुभम, संतुल्लाह, लक्ष्मण, आसिफ, नुजहत, तैमूर, नौशाद, अफरोज, ऋषभ, गौतम, नित्यम, आर्यन आदि की मौजूदगी रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...