भागलपुर, सितम्बर 19 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता वेतन विवरणी के आधार पर वेतन भुगतान किये जाने के मामले को तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति प्रो विमलेंदु शेखर झा ने संज्ञान लिया है। इस मामले में उन्होंने टीएनबी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. दीपो महतो और विवि वेतन कोषांग के प्रशाखा पदाधिकारी सर्वानंद कुमार को शोकॉज कर दिया है। साथ ही इन दोनों पदाधिकारियों से इस मामले में पत्र प्राप्ति के 24 घंटे के अंदर जवाब मांगा है। जवाब संतोषजनक नहीं मिला तो आगे की कार्यवाही होगी। टीएनबी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. दीपो महतो को अगस्त माह का वेतन भुगतान किया गया है। बताया जाता है कि डॉ. महतो ने वेतन लेने से पूर्व विवि में एलपीसी जमा नहीं किया था। उसकी जगह पर उन्होंने इंजीनियरिंग कॉलेज से मिले अंतिम वेतन की विवरणी विवि में जमा कराया था। इसी आधार पर ट...