भागलपुर, सितम्बर 14 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएनबी कॉलेज के उर्दू विभाग द्वारा शनिवार को शिक्षक दिवस समारोह मनाया गया। इसका उद्घाटन प्राचार्य डॉ. दीपो महतो, डॉ. अंजनी कुमार, डॉ. एमएस खालिक, डॉ. अख्तर आजाद, डॉ. सुबोध कुमार, डॉ. सुनंदा कुमारी, डॉ. सुमन कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलन कर किया। अतिथियों ने सर्वपल्ली राधा कृष्णन के चित्र पर पुष्प अर्पित किया। प्राचार्य ने कहा कि ऊर्दू हमारी हिन्दुस्तान की जुबान है। इस मौके पर डॉ. मनोज कुमार, डॉ. मुस्फिक आलम, डॉ. राजीव कुमार सिंह, डॉ. जावेद आलम ने भी संबोधित किया। मंच संचालन खुशनुमा प्रवीण ने किया। मौके पर डॉ. जीनत कैफी, डॉ. चंदन कुमार, नीतू कुमारी, डॉ. प्रज्ञा राय, डॉ. कुमार कार्तिक, डॉ. शिवानी भारद्वाज, डॉ. अंशुमन सुमन आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...