भागलपुर, अप्रैल 29 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। शहर के ऐतिहासिक टीएनबी कॉलेजिएट स्कूल मैदान में प्रस्तावित पार्क निर्माण को लेकर जल्द ही एनओसी मिल जाएगी। इसको लेकर जिला पदाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने शिक्षा विभाग को एनओसी के लिए अनुमोदन का निर्देश दिया है। पार्क निर्माण के लिए स्कूल की चिह्नित जमीन के एनओसी को लेकर सोमवार को सशक्त स्थायी समिति की सदस्य डॉ. प्रीति शेखर ने डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी से मुलाकात कर उन्हें मांग पत्र सौंपा है। दरअसल, नगर विकास एवं आवास विभाग ने अमृत 2.0 योजनान्तर्गत भागलपुर में प्रस्तावित टीएनबी कॉलेजिएट पार्क के कायाकल्प के लिए दो करोड़ बत्तीस लाख पैंतालीस हजार रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दी है। इस राशि से प्रवेश द्वार, गार्ड रूम, पानी का फव्वारा, योग कुटीर, वॉकवे मैकडैम रोड, पम्प हाउस, सीसीटीवी, शौचालय एवं सौन...