साहिबगंज, अप्रैल 29 -- बोरियो। शिक्षकों के प्रशिक्षण की आवश्यकता, आकलन एवं सतत क्षमता विकास को बढ़ावा देने के लिए टीचर नीड असेस्मेंट (टीएनए) आज मंगलवार को आरके प्लस टू स्कूल में सम्पन्न हुआ। अंतिम दिन 65 शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने भाग लिया। बीपीओ राजेश्वरी सिन्हा ने बताया कि टीएनए का उद्देश्य शिक्षकों की आवश्यकता का आकलन करना और तदनुसार प्रशिक्षण की व्यवस्था करना है। इससे शिक्षकों को अपनी आवश्यकता के अनुसार प्रशिक्षण प्राप्त करने में मदद मिलेगी और वे अपने शिक्षण कौशल में सुधार कर सकेंगे। इस मौके पर बीपीओ राजेश्वरी सिन्हा, सीआरपी सुल्तान आलम, अनुज कुमार, चंदन कुमार, मो. खालिद अंसारी, शिक्षक मनोज गोस्वामी, मनोज हरिजन, सीताराम हांसदा, जौहर अली, बिनोद सिंह, अर्पणा दास, उषा कुमारी आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...