रांची, सितम्बर 27 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड के 80 सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस और 325 प्रखंड स्तरीय आदर्श विद्यालयों में शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति और पदस्थापना की जाएगी। इसमें उन्हीं शिक्षकों को मौका मिलेगा जिन्होंने टीचर नीड असेसमेंट (टीएनए) में 60 फीसदी या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं। अधिक अंक वाले शिक्षकों को पहली प्राथमिकता सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में दी जाएगी। इसके लिए टीएनए में 60 फीसदी से अधिक अंक लाने वाले शिक्षकों की सूची झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद (जेईपीसी) ने जारी कर दी है। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया जेईपीसी के राज्य परियोजना निदेशक शशि रंजन ने स्पष्ट किया है कि प्रतिनियुक्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन 30 सितंबर से 15 अक्तूबर तक होगी। इस अवधि तक ई-विद्यावाहिनी खुली रहेगी। सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में प्रतिनियुक्ति के लिए संबंध...