धनबाद, अप्रैल 30 -- धनबाद झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने कहा है कि टीएनए (टीचर नीड एसेसमेंट) के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं करानेवाले शिक्षक व शामिल नहीं होने वाले शिक्षकों को अंतिम मौका दिया गया है। राज्यभर के संबंधित चार हजार शिक्षक एक से तीन मई तक निबंधन कराएं। टीएनए में अनुपस्थित रहनेवाले दो हजार शिक्षकों के लिए पांच मई को यह परीक्षा ली जाएगी। परियोजना ने कहा है कि संबंधित शिक्षकों के लिए यह अंतिम अवसर होगा। इस बार भी शिक्षक निबंधन अथवा टीएनए में शामिल नहीं होते हैं तो संबंधित शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...