साहिबगंज, मई 5 -- साहिबगंज। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की ओर से कराए गए टीचर नीड असेसमेंट (टीएनए) में जिला से करीब 13 फीसदी शिक्षकों ने हिस्सा नहीं लिया है। इनमें से कई शिक्षकों ने अबतक निबंधन भी नहीं कराया है। जिला के 3219 शिक्षकों को निबंधन कराकर टीएनए में भाग लेना था। मूल्यांकन के लिए निर्धारित तिथि तक इनमें से करीब 104 शिक्षक निर्धारित केंद्र से अनुपस्थित रहे। हालांकि अनुपस्थति के पीछे कुछ शिक्षकों के निजी काम ,स्वास्थ, विवाह समारोह आदि की भी समस्या थी। समीक्षा के दौरान इसपर विभाग के सचिव उमाशंकर सिंह ने नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने इस रवैए को खेदजनक बताते हुए सभी शिक्षकों का मूल्यांकन में अनिवार्य रूप से भाग लेने के लिए एक और अवसर प्रदान करने के निर्देश दिया है। शिक्षकों को यह अंतिम अवसर प्रदान किया जाएगा। इसमें भी मूल्यांकन म...