देवघर, मई 1 -- पालोजोरी, प्रतिनिधि। बार-बार निर्देश के बाद भी टीएनए (टीचर नीड एसेसमेंट) कार्यक्रम के तहत निबंधन नहीं करने वाले शिक्षकों को अंतिम मौका दिया गया है। वैसे शिक्षक जिन्होंने निर्धारित तिथि तक टीएनए के तहत अपना निबंधन नहीं कराया था, उनपर विभाग के आलाधिकारियों के निर्देश के आलोक में वेतन/मानदेय रोकने का निर्देश दिया था। टीएनए के तहत निबंधन नहीं करने वाले शिक्षकों द्वारा विभागीय निर्देशों का अनुपालन नहीं करने को खेदजनक बताते हुए इसे घोर लापरवाही करार दिया गया था, लेकिन राज्य परियोजना निदेशक, झारखंड शिक्षा परियोजना, शशि रंजन ने अपने कार्यालय के पत्रक 1624 दिनांक 29अप्रैल 2025 के तहत वैसे शिक्षकों को राहत देते हुए उनके लिए निबंधन का अंतिम मौका दिया है। इसके तहत राज्यभर के लगभग 4000 अनिबंधित शिक्षकों के लिए निबंधन की तिथि निर्धारित क...