धनबाद, नवम्बर 27 -- धनबाद। बीएसएस बालिका उच्च विद्यालय में बुधवार को टीचर नीड एसेसमेंट (टीएनए) हुआ। 115 शिक्षकों में से 69 उपस्थित हुए, जबकि 46 शिक्षक अनुपस्थित रहे 18 से 20 नवंबर तक पूर्व में आयोजित टीएनए में शामिल नहीं होने वाले 115 शिक्षकों के लिए 26 नवंबर को अंतिम सत्र आयोजित किया गया। राज्य मुख्यालय ने शत-प्रतिशत शिक्षकों को शामिल होने का निर्देश दिया था। टीएनए में शामिल नहीं होने वाले 46 शिक्षकों के लिए अब राज्य से मार्गदर्शन का इंतजार है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...