अलीगढ़, दिसम्बर 5 -- अलीगढ़,संवाददाता। दिल्ली-हावड़ा रेलवे ट्रैक पर अलीगढ़ रेलवे स्टेशन और आईटीआई के बीच गुरुवार को टीएडी पैसेंजर ट्रेन के इंजन में खराबी आ गई। जिससे ट्रेन 40 मिनट तक अलीगढ़ परिक्षेत्र में रुकी रही। टूंडला से हाथरस वाया अलीगढ़ होते हुए दिल्ली जाने वाली टीएडी पैसेंजर ट्रेन अलीगढ़ स्टेशन से सुबह 8:50 पर दिल्ली के लिए रवाना हुई। कुछ दूर चलने पर आईटीआई के पास रुक गई। टीएक्सआर विभाग के अनिल कुमार, माधव गोयल, सुधीर कुमार, जीत सिंह आदि की टीम ने परीक्षण किया तो पता चला इंजन में खराब आ गई है। इंजन में कंप्रेशर नहीं बन रहा था। एसएससी प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि टेक्निकल कमी के कारण इंजन कंप्रेसर नहीं बना पा रहा था। बार बार प्रेशर ड्राप हो रहा था। जिसमें ट्रेन लाइटिंग के एक कर्मी को स्कोटिंग करते हुए गाजियाबाद तक भेजा गया।

हिंदी ह...