टिहरी, अगस्त 19 -- केन्द्रीय सतर्कता आयोग भारत सरकार के तत्वाधान में टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड भागीरथीपुरम टिहरी में सतर्कता हमारी साझा जिम्मेदारी थीम के साथ सतर्कता जागरूकता अभियान-2025 का शुभारम्भ हुआ। जागरूकता अभियान का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर मुख्य महाप्रबंधक कोटेश्वर परियोजना एमके सिंह ने किया। अभियान आगामी 17 नवंबर तक निरंतर जारी रहेगा। इस अभियान के तहत सतर्कता हमारी साझा जिम्मेदारी थीम के साथ विभिन्न कार्यक्रमों को भी आयोजित कराया जाना प्रस्तावित किया गया है। मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबन्धक (कोटेश्वर परियोजना) एमके सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि सतर्कता का अर्थ भ्रष्टाचार को रोकना ही नहीं, बल्कि किसी भी कार्य को गम्भीरता एवं पारदर्शिता के साथ करना है तथा किसी भी खतरे या सम्भावित समस्या के प्रति सचेत रहना और आवश्यक सावधानी बरतना एवं हम...