बुलंदशहर, सितम्बर 19 -- क्षेत्र के गांव दशहरा में बने टीएचडीसी की 660 मेगावाट की दूसरी यूनिट का संचालन सफलतापूर्वक संपन्न हो गया है। जल्दी ही इसका वाणिज्यिक परिचालन (सीओडी) घोषित किया जाएगा। टीएचडीसीआइएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक आरके विश्नोई ने बताया कि खुर्जा सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट ने विश्वसनीय और किफायती बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने की अपनी प्रतिबद्धता व उत्कृष्टता की यात्रा में मील का पत्थर जोड़ा है। गुरुवार को 660 मेगावाट वाली यूनिट-दो का सफलतापूर्वक पूर्ण लोड संचालन किया गया। उन्होंने बताया कि यह उपलब्धि केवल एक तकनीकी सफलता ही नहीं, बल्कि देश की ऊर्जा उत्पादन क्षमता को बढ़ाने और ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता सुनिश्चित करने की कंपनी की प्रतिबद्धता का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि परियोजना में 660 मेगावाट की दो यूनिट है। प्रधान...