टिहरी, नवम्बर 25 -- टीएचडीसी इंस्टीट्यूट ऑफ हाइड्रोपावर इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी संस्थान में स्पेक्ट्रॉन रोबोटिक्स प्राइवेट लि.ग्रेटर नोएडा के सहयोग से ड्रोन डिजाइन एंड डेवलपमेंट को लेकर वैल्यू एडेड कोर्स शुरू हो गया है। एक सप्ताह तक संचालित होने वाले इस कोर्स में छात्र-छात्राएं ड्रोन डिजाइनिंग की विद्या को समझेंगे। मंगलवार को टीएचडीसी-आईएचईटी भागीरथीपुरम के इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग की पहल पर ड्रोन डिजाइन एंड डेवलपमेंट विषय पर वैल्यू एडेड कोर्स का शुभारंभ किया गया। जिसका उद्देश्य छात्रों को आधुनिक ड्रोन तकनीक,ड्रोन निर्माण,सेंसर इंटीग्रेशन,उड़ान नियंत्रण सहित नए उपयोग क्षेत्रों की जानकारी देना है। कोर्स करने के बाद उद्योग छात्र-छात्राएं मांगों के अनुरूप तकनीकी दक्षता विकसित कर सकें। स्पेक्ट्रॉन रोबोटिक्स प्राइवेट ...