देहरादून, दिसम्बर 7 -- नई टिहरी। टीएचडीसी इंस्टीट्यूट ऑफ हाइड्रो पावर इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में आयोजित तीन दिवसीय तकनीकी और सांस्कृतिक महोत्सव सिएजिक 2025 का रंगारंग कार्यक्रमों के साथ समापन हुआ। समापन संध्या में लोक गायक इंदर आर्या के गीतों ने समां बांधा। उनके गीतों को सुनने के लिए दर्शन कड़ाके की ठंड में भी पंडाल में जमे रहे। टीएचडीसी-आईएचईटी में आयोजित सिएजिक का मुख्य अतिथि तकनीकी शिक्षा सचिव डॉ रंजीत सिन्हा ने समापन किया। सचिव ने विजेता, उप-विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया। उन्होंने छात्रों द्वारा तैयार किए गए तकनीकी मॉडल्स और रिसर्च प्रोजेक्ट्स का अवलोकन करते हुए संस्थान के विभिन्न विभागों का निरीक्षण भी किया। उन्होंने संस्थान की व्यवस्थाओं और शैक्षणिक माहौल पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि टीएचडीसी आईएचईटी में विश्वस्तरीय तक...