फरीदाबाद, जून 23 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। फरीदाबाद-गुरुग्राम रोड स्थित जैव प्रौद्योगिकी क्षेत्र की अग्रणी संस्था (टीएचएसटीआई) में सोमवार को उद्योग संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें कई प्रमुख उद्योग प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान हरियाणा सरकार के मीडिया समन्वयक मुकेश वशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य निजी उद्योगों और अनुसंधान संस्थान के बीच सहयोग को बढ़ावा देना और सीएसआर के जरिए स्वास्थ्य अनुसंधानों को सहयोग देने रहा। कार्यक्रम में टीएचएसटीआई के वैज्ञानिकों ने संस्थान में चल रहे प्रमुख अनुसंधानों की जानकारी दी। इसमें खासतौर पर वैक्सीन विकास, संक्रमण नियंत्रण, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य और सार्वजनिक स्वास्थ्य से जुड़ी परियोजनाओं की जानकारी दी। वैज्ञानिकों ने बताया कि संस्थान ने कोविड-19, डेंगू और टीब...