देहरादून, नवम्बर 21 -- उत्तरांचल विश्वविद्यालय ने टाइम्स हायर एजुकेशन(टीएचई)इंटरडिसिप्लिनरी साइंस रैंकिंग्स-2026(आईएसआर)में राष्ट्रीय स्तर पर 28 वां स्थान तथा वैश्विक स्तर पर 301-350 वां स्थान हासिल किया है। टीएचई रैंकिंग्स में अमेरिका, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया और एशिया सहित विश्वभर के एक हजार से अधिक विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन किया गया है। संस्थान के अध्यक्ष जितेन्द्र जोशी ने कहा कि यह उपलब्धि उत्तरांचल विश्वविद्यालय के अंतर्विषयक शोध, नवाचार और अन्य प्रदर्शन मानकों को हासिल करने प्रयासों को उजागर करता है, जो इसकी शैक्षणिक गुणवत्ता और वैश्विक प्रतिस्पर्धात्मकता की प्रतिबद्धता को पुष्ट करता है। उन्होंने इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर हर्ष जताते हुए कहा कि इस उपलब्धि के साथ उत्तरांचल विश्वविद्यालय उन प्रतिष्ठित भारतीय संस्थानों की श्रेणी में शामिल ह...