जहानाबाद, मई 30 -- जहानाबाद, निज संवाददाता। युवा क्रांति के अध्यक्ष संजय कुमार यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि एफआरएस पद्धति से राशन लेने में परेशानी हो रही है। कई लाभुकों का आधार कार्ड वर्षों पुराना होने के कारण चेहरा मिलान करने में परेशानी होती है। वहीं आधार कार्ड से मोबाईल लिंक नहीं होना परेशानी का सबब साबित हो रहा है। कई महिला लाभुक के पास मोबाईल का नहीं होना लोगों के परेशानी को दुगना कर दे रही है। जिससे स्पष्ट हो जाता है की टी एच आर की सुखा राशन सभी लाभुक के बीच में बटना संभव नहीं है। इस पद्धति से सिर्फ लाभुकों को परेशानी हो रही है। जिससे उनके बीच असंतुष्टि की भावना उत्पन्न हो रही है। आंगनबाड़ी सेविका को गाली गलौज भी सुनना पड़ रहा है। वहीं किसी प्रकार की परेशानी होने पर पदाधिकारी के यहां जाने पर या कागजात सुधारने पर नाजायज रा...