रांची, दिसम्बर 28 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। राज्य के 38,798 आंगनबाड़ी केंद्रों में दिए जाने वाले टेक ऑफ राशन (टीएचआर) में रेसिपी की आपूर्ति करने वाले तीन निर्माणकर्ता सह आपूर्तिकर्ता को अनुबंध अवधि का विस्तार दिया गया है। इन आपूर्तिकर्ता का नाम मेसर्स इंटरलिंक फूड्स प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स आदित्य फ्लोर मिल एवं मेसर्स कोटा दाल मिल है। मंत्रिपरिषद से स्वीकृति मिलने के बाद महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग ने अवधि विस्तार का आदेश जारी कर दिया है। दरअसल केंद्र सरकार के स्तर पर टीएचआर के तहत दिए जाने वाले पूरक पोषाहार कार्यक्रम में कोस्ट (मूल्य) वृद्धि का प्रस्ताव है। वित्तीय वर्ष 2025-26 के आम बजट में केंद्र सरकार ने इसकी घोषणा की थी। हालांकि अभी तक यह प्रस्ताव लंबित है। इसे देखते हुए ही निदेशालय ने पूर्व में पोषाहार रेसिपी का व...