संतकबीरनगर, जून 28 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। जिलाधिकारी आलोक कुमार ने शनिवार को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत सेमरियावां ब्लाक के रजापुर सरैया में संचालित टीएचआर प्लान्ट का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान यहां तैयार होने वाले सभी प्रोडक्ट सहित पूरी जानकारी ली गई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि उक्त टीएचआर प्लान्ट किराए के भवन में संचालित है। महिलाओं के द्वारा कुशल संचालन किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई की व्यवस्था अच्छी थी। विभिन्न श्रेणियों में दिए जाने वाले पोषाहार की निर्माण सामग्री गेहूं, रिफाईन आयल, मूंगफली, चना दाल, मूंगदाल, प्रिमिक्स मिल्क पाउडर, मसाले, नमक, चीनी केन्द्र पर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध मिला। उत्पादित सामग्री के पैकिंग का कार्य महिलाओं के द्व...