बाराबंकी, सितम्बर 16 -- बाराबंकी। अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के बैनर तले सोमवार को जिले के विभिन्न शिक्षक संगठन के साथ सैकड़ों शिक्षक ने एकजुट होकर प्रधानमंत्री को सम्बोधित तीन सूत्री ज्ञापन प्रशासन को सौंपा। जिलाध्यक्ष सुनील कुमार के नेतृत्व में सौंपे गए इस ज्ञापन में मांग की गई कि 20-25 वर्षों से सेवा कर रहे अनुभवी शिक्षकों को शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) से मुक्त किया जाए। यह ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रतिनिधि नायब तहसीलदार राजीव वर्मा ने प्राप्त किया। ज्ञापन में कहा गया है कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 में शिक्षकों की दो स्पष्ट श्रेणियां परिभाषित हैं। 27 जुलाई 2011 से पूर्व नियुक्त शिक्षकों को टीईटी से छूट दी गई है, जबकि इसके बाद की नियुक्तियों के लिए यह अनिवार्य किया गया है। बावजूद इसके, माननीय सर्वोच्च न्यायालय के 1 सितंबर...