अयोध्या, सितम्बर 11 -- अयोध्या, संवाददाता। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने टीईटी परीक्षा से मुक्त रखने के लिए प्रधानमंत्री और केंद्रीय शिक्षा मंत्री को ज्ञापन भेजा गया। बुधवार को यह ज्ञापन एसडीएम सदर को सौंपा गया। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ संबद्ध अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशील कुमार पांडेय के आह्वान पर जिला इकाई अयोध्या के जिलाध्यक्ष अवधेश यादव के नेतृत्व में दिये गये ज्ञापन के माध्यम से शिक्षक संघ ने प्रधानमंत्री और शिक्षा मंत्री से लगभग 20 लाख शिक्षकों से उनके रोजगार के छीने जाने से बचाने की अपील करते हुए आरटीई अधिनियम से पूर्व के शिक्षकों पर थोपे न जाने एवं मानवीयता के आधार पर किसी अन्य विकल्प पर विचार करने की अपील की। ज्ञापन देने वालों में जिला संरक्षक प्रहलाद वर्मा, जिला मंत्री अशोक वर्मा, ज...