हरदोई, दिसम्बर 14 -- हरदोई। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ द्वारा जिला अध्यक्ष सुनीता त्यागी के नेतृत्व में सांसद जयप्रकाश को टीईटी से मुक्त कराने संबंधी ज्ञापन सौंपा गया। जिला अध्यक्ष ने बताया कि 1 सितंबर 2025 को सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पूर्व एवं वर्तमान में नियुक्त परिषदीय शिक्षकों को शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) उत्तीर्ण करने का आदेश पारित किया गया है। जबकि शिक्षा का अधिकार अधिनियम जुलाई 2011 में लागू हुआ था। पूर्व नियुक्त सभी शिक्षक उस समय की निर्धारित शैक्षिक योग्यताओं को पूर्ण करते हुए विधिवत रिक्तियों के सापेक्ष नियुक्त किए गए थे। ऐसे शिक्षक 15 से 35 वर्षों तक सेवा दे चुके हैं और वर्तमान में अधिकांश शिक्षकों की आयु 45 से 55 वर्ष के बीच है। इस आयु में पुनः किसी परीक्षा में सम्मिलित कराना शिक्षकों के साथ अन्याय है। जिला...