हरदोई, सितम्बर 30 -- संडीला। शिक्षकों पर जबरन टीईटी लागू करने के विरोध में प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन शिक्षक प्रतिनिधिमंडल ने सांसद को सौंपा। सांसद ने आश्वासन दिया कि वह उनकी मांग को प्रधानमंत्री तक पहुंचाएंगे। कहा कि वह मांग करेंगे कि शिक्षकों के हित के लिए केंद्र सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल करे। प्रांतीय नेतृत्व के निर्देश पर उत्तर प्रदेश जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ संडीला, बेहंदर, अहिरोरी के प्रतिनिधिमंडल ने मोहनलालगंज लखनऊ के सांसद आरके चौधरी को पीएम व मानव संसाधन विकास मंत्री को संबोधित ज्ञापन दिया। ज्ञापन में सुप्रीम कोर्ट द्वारा शिक्षकों पर टीईटी लागू करने पर असंतोष व्यक्त किया गया। शिक्षकों ने कहा कि कोर्ट का यह निर्णय शिक्षकों के लिए हितकर नहीं है। इस निर्णय से हजारों शिक्षकों की नौकरी जाने का भय बना हुआ है। इससे...