मुजफ्फर नगर, सितम्बर 18 -- मुजफ्फरनगर। जनपद में पहुंचे विधान परिषद सदस्य मोहित बेनीवाल से पश्चिम उत्तर प्रदेश के कई शिक्षक नेताओं ने मिलकर टीईटी मुद्दे को लेकर ज्ञापन दिया। इस दौरान उन्होने टीईटी की अनिवार्यता पर आया सुप्रीम कोर्ट के फैसला पर चर्चा की। भाकियू शिक्षक प्रकोष्ठ के पदाधिकारी रविंद्र सिंह ने बताया कि टीईटी के मुद्दे परअध्यापक वर्ग बेहद परेशान और तनाव में है। डा. संजीव चौधरी ने कहा कि यह संकट शिक्षकों पर ऐसे समय में आया है, जब वह दिन-रात मेहनत कर प्रतिभाओं का तराश रहे हैं। लेकिन अब उनकी भूमिका और योग्यताओं पर टीईटी अनिवार्य किया जा रहा है। इस दौरान मोहित बेनीवाल ने शिक्षक नेताओं को आश्वासन दिया कि प्रदेश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में रिवीजन की अपील कर दी है और इसके अलावा भी अलग से प्रयास कर शिक्षकों को सकारात्मक लाभ दिलाया जाएगा। ...