हल्द्वानी, नवम्बर 12 -- -150 नंबर का होता है पेपर, सामान्य अभ्यर्थियों के लिए 90 नंबर लाना जरूरी रामनगर, संवाददाता। उत्तराखंड में प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों में सरकारी शिक्षक बनने की पहली परीक्षा टीईटी का इस बार चौंकाने वाला परिणाम सामने आया है। टीइटी प्रथम (प्राथमिक) में जहां 38.20 प्रतिशत अभ्यर्थी सफल हुए वहीं टीइटी द्वितीय (उच्च प्राथमिक) का रिजल्ट महज 19.96 फीसदी रहा। पासिंग प्रतिशत कम होने की वजह कड़ी परीक्षा होना बताया जा रहा है। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने बुधवार को परीक्षाफल जारी किया। बोर्ड के संयुक्त सचिव बृजमोहन रावत ने बताया कि 27 सितंबर को प्रदेश के 29 शहरों में बनाए गए 94 केंद्रों में परीक्षा कराई गई थी। टीईटी प्रथम में पंजीकृत 14595 अभ्यर्थियों में से 11949 ने परीक्षा दी थी। इनमें से 4564 अभ्यर्थी सफल रहे हैं। वही...