अल्मोड़ा, दिसम्बर 19 -- जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ हवालबाग ब्लॉक का अधिवेशन हुआ। इसमें शिक्षकों ने टीईटी बाध्यता समाप्त करने, पुरानी पेंशन बहाल करने समेत अन्य समस्याओं के निदान की मांग की। साथ ही ब्लॉक की नई कार्यकारिणी का भी गठन हुआ। अधिवेशन में शिक्षकों ने विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की। कहा कि लंबे समय से मांग के बावजूद अब तक कई समस्याओं का निदान नहीं हो सका है। उन्होंने एनपीआरसी संबंधी समस्या के निदान, सर्व शिक्षा के शिक्षकों का वेतन आहरण भी राज्य सैक्टर से करने की भी मांग की। अधिवेशन में पहुंचे विधायक मनोज तिवारी ने कहा कि शिक्षकों की सभी समस्याओं के निदान के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। अधिवेशन के दूसरे सत्र में ब्लॉक की नई कार्यकारिणी का भी गठन हुआ। कमला बिष्ट ब्लॉक अध्यक्ष, रेशमा बिष्ट मंत्री, बसंती रावत कोषाध्यक्ष, शिवा सिद्दिकी ...