लखनऊ, जून 3 -- आलमबाग के इको गार्डन में धरने पर बैठे टीईटी पास शिक्षामित्रों ने मंगलवार को सुन्दरकाण्ड का पाठ कर स्थायी नियुक्ति मांगी। नौतपा में आठ दिन से धरने पर बैठ शिक्षामित्रों ने मुख्यमंत्री से वार्ता की गुहार लगायी। शिक्षामित्रों ने कहा कि जिस तरह से हनुमान जी बिगड़े हुए काम बनाते हैं। उसी तरह शिक्षामित्रों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आशा है कि उनकी भी बिगड़ी बना देंगे। शिक्षक/शिक्षामित्र उत्थान समिति के प्रदेश अध्यक्ष गुड्डू सिंह के नेतृत्व में आठ दिन से टीईटी पास शिक्षामित्र इको गार्डन में धरने पर बैठे हैं। संगठन के अध्यक्ष गुड्डू सिंह का कहना है कि मुख्यमंत्री से मिलने की आस लगाए प्रार्थना कर रहे हैं। प्रदेश संगठन मंत्री विकास शर्मा एवं प्रदेश महामंत्री अनुज त्रिपाठी ने कहा कि 10 हजार रुपये महीने के मानदेय में परिवार की रोट...