लखनऊ, जून 14 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता भीषण गर्मी और उमस के बीच टीईटी पास शिक्षामित्रों ने शनिवार को भूख हड़ताल कर धरना दिया। गर्मी से बेहाल शिक्षामित्रों ने कहा कि सरकार टीईटी पास को स्थायी करे। अन्य को बढ़ा हुआ मानदेय दिया जाए। आलमबाग के इको गार्डन में 19 दिन से धरना दे रहे शिक्षामित्र मुख्यमंत्री से मिलने की गुहार लगा रहे हैं, लेकिन अभी तक विभाग और शासन का कोई अफसर नहीं मिलने आया। इससे शिक्षामित्रों में आक्रोश है। शिक्षक/शिक्षामित्र उत्थान समिति के बैनर तले शिक्षामित्र धरना दे रहे हैं। संगठन के अध्यक्ष गुड्डू सिंह के नेतृत्व में शनिवार को एक दिवसीय भूख हड़ताल कर शिक्षामित्रों ने मुख्यमंत्री से मिलने की बात कही। उन्होंने मौजूदा समय में 1.46 लाख शिक्षा मित्र प्रदेश में सेवाएं दे रहे हैं। इनमें से करीब 50 हजार शिक्षामित्र टीईटी व सीटीईट...