लखनऊ, जून 1 -- टीईटी पास शिक्षामित्र सोमवार को आलमबाग के इको गार्डन धरना स्थल पर हाथों में रोटी लेकर प्रदर्शन करेंगे। शिक्षामित्रों को लगातार 6 वें दिन रविवार को धरना जारी रहा। शिक्षामित्रों ने टीईटी पास को स्थायी किये जाने और तब तक बढ़ा हुआ सम्मानजनक मानदेय देने की बात कही। भीषण गर्मी में शिक्षामित्र दिन पर धरना दे रहे हैं। शिक्षक/शिक्षामित्र उत्थान समिति के प्रदेश अध्यक्ष गुड्डू सिंह और महामंत्री अनुज त्रिपाठी के नेतृत्व में शिक्षामित्र बीते छह दिन से धरना दे रहे हैं। गुड्डू सिंह ने बताया दो जून सोमवार को शिक्षामित्र दो जून की रोटी के संघर्ष के साथ संकल्पबद्ध होकर हाथों में रोटी लेकर प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 1.46 लाख शिक्षामित्र प्राइमरी स्कूलों में बच्चों को पढ़ा रहे हैं। इनमें से 50 हजार शिक्षामित्र टीईटी पास हैं। म...