अलीगढ़, जनवरी 22 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के तत्वावधान में बुधवार को कृष्णांजली में आयोजित शिक्षक सम्मेलन में टीईटी समेत कई मुद्दे उठे। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महेंद्र कुमार ने कहा कि टीईटी को लेकर विधेयक लाकर स्थायी समाधान किया जाएगा। साथ ही कैशलेस चिकित्सा योजना का शासनादेश शीघ्र जारी होने की बात कही। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महेंद्र कुमार, एमएलसी मानवेंद्र प्रताप सिंह, बीएसए अधिकारी डॉ. राकेश कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष डॉ. राजेश चौहान, जिला मंत्री सुशील कुमार शर्मा द्वारा किया गया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। शिक्षकों से जुड़ी ज्वलंत समस्याओं को जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष रखा गया। एमएलसी ने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षकों के हितों को लेकर गंभीर है। टीईटी से संबंधित ...