अलीगढ़, नवम्बर 29 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जनपद अलीगढ़ के प्रतिनिधि मंडल ने शनिवार को अलीगढ़ सांसद सतीश गौतम से भेंट कर बीते एक सितंबर को सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिए गए टीईटी पर पुनर्विचार और कानूनी हस्तक्षेप की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। जिला अध्यक्ष डॉ. राजेश चौहान ने बताया कि यह संगठन वर्ष 1988 से शिक्षा, शिक्षक और राष्ट्रीय हित में कार्यरत है। देश भर के 14 लाख से अधिक शिक्षक इसके सदस्य हैं। उन्होंने बताया की सर्वोच्च न्यायालय ने निर्णय देते हुए कक्षा 1 से 8 तक कार्यरत सभी शिक्षकों के लिए नियुक्त वर्ष चाहे जो भी हो टीईटी अनिवार्य कर दिया है। यह निर्णय प्रदेश सहित देश के लगभग 20 लाख शिक्षकों की सेवा सुरक्षा आजीविका और पदोन्नति पर गंभीर संकट उत्पन्न कर रहा है। इसी क्रम में जिला महामंत्री सुशील शर्मा ने कहा क...