झांसी, नवम्बर 20 -- प्राथमिक शिक्षक संघ के नेताओं ने टीईटी परीक्षा अनिवार्यता के विरुद्ध में फिर हुंकार भरी। संघ ने इसी के साथ चिरगांव में प्रा शिक्षक संघ ब्लाक इकाई का गठन कर दिया। मुख्य अतिथि ने कहा कि हम अपने हक के लिए लड़ाई जारी रखेंगे। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की ब्लॉक इकाई के गठन का कार्य किया जा रहा है। आज ब्लॉक चिरगांव की कार्यकारिणी के पदों पर निर्वाचन हुआ। पर्यवेक्षक हर्षेन्दु गोस्वामी और निर्वाचन अधिकारी उमाशंकर शर्मा की देख रख में हुए चुनाव में प्राप्त आवेदनों के सापेक्ष संवैधानिक प्रक्रिया के तहत कराए गए चुनाव के द्वारा पदाधिकारी निर्वाचित हुए। इसमें ब्लॉक अध्यक्ष मोहित मिश्रा और ब्लॉक मंत्री पद पर मुकेश कुमार निर्वाचित हुए। मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद जिलाध्यक्ष जितेन्द्र दीक्षित ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को उनके पद...