सहारनपुर, सितम्बर 22 -- एसटी/एसटी बेसिक टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन सहारनपुर शाखा ने सोमवार को प्रदेश नेतृत्व के आहवान पर प्रशासनिक अधिकारियों के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष राकेश नौटियाल ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के टीईटी अनिवार्यता निर्णय के कारण देशभर के लाखों शिक्षक नाराज हैं। 2011 से पूर्व नियुक्त शिक्षकों को टीईटी परीक्षा पास करना अनिवार्य कर दिया गया है, जो अनुचित है। शिक्षा अधिकार अधिनियम लागू होने से पहले नियुक्त और जिनकी सेवा अवधि पांच वर्ष से अधिक शेष है, उन्हें दो वर्ष के भीतर टीईटी उत्तीर्ण करना होगा, अन्यथा सेवा से अवकाश लेना होगा। महामंत्री विक्रम सिंह व कोषाध्यक्ष विरेन्द्र सिंह ने बताया कि पदोन्नति के लिए भी टीईटी परीक्षा अनिवार्य कर दी गई है। इस दौरान संरक्षक सीताराम स...