कन्नौज, अक्टूबर 25 -- छिबरामऊ, संवाददाता। प्राथमिक शिक्षक संघ के आवाहन पर परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों ने टीईटी टेस्ट की अनिवार्यता को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान नगर के ग्लोबल एजुकेशन सेंटर में चल रहे फाउंडेशनल लिटरेसी एंड न्यूमरेसी प्रशिक्षण के दौरान शिक्षकों ने टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (टीईटी) की अनिवार्यता के खिलाफ काली पट्टी बांधकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। इस अमानवीय निर्णय को थोपने के विरुद्ध एकजुट होकर शिक्षकों ने केंद्र व राज्य सरकार से तत्काल नीतिगत हस्तक्षेप की मांग की, जिससे लाखों शिक्षकों का भविष्य सुरक्षित हो सके। शिक्षकों का कहना है कि चयन के समय वह सभी शैक्षिक योग्यताएं पूरी कर चुके थे, लेकिन अब टीईटी पास न करने पर नौकरी पर संकट मंडरा रहा है। एक शिक्षक ने बताया, हम अपनी जिम्मेदारियों के बीच परीक्षा की तैयारी कैसे ...