बुलंदशहर, सितम्बर 19 -- बुलंदशहर, संवाददाता। बेसिक स्कूलों में पुराने शिक्षकों के लिए यूपी टीईटी को अनिवार्य किए जाने को लेकर शुक्रवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ से संबद्ध अखिल भारतीय शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने धरना करते हुए कलक्ट्रेट गेट पर ज्ञापन सौंपा है। जिले के सभी ब्लॉकों से आए शिक्षकों ने धरने में भाग लिया। जिलाध्यक्ष विनोद शर्मा ने कहा कि सरकार को इस मामले में पैरवी करनी चाहिए। शिक्षकों के लिए टीईटी अनिवार्य किया जाना पूरी तरह से गलत है। वर्ष 2011 से पूर्व जो शिक्षक विभाग में कार्यरत हैं उन्हें टीईटी से मुक्त किया जाए। सरकार शिक्षकों के हित में ठोस कदम उठाए। यदि किसी शिक्षक को टीईटी को लेकर दिक्क्त होती है तो इसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी। संचालन सोनम कपासिया ने किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष विनोद शर्मा, संजय शर्मा, पू...