चंदौली, सितम्बर 28 -- चंदौली, संवाददाता । टीईटी परीक्षा से छूट दिलाने के लिए पुनर्विचार याचिका दाखिल करने और विधायी शक्तियों का प्रयोग कर एक्ट में संशोधन कराए जाने की मांग को लेकर शनिवार को प्राथमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल सपा सांसद वीरेंद्र सिंह से मिला। इस दौरान शिक्षकों ने सांसद को प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। सपा सांसद ने आश्वस्त किया कि आगामी संसद सत्र के दौरान सदन में शिक्षकों के मुद्दों को जोरदार ढंग से उठाया जाएगा। इस अवसर पर शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष आनंद सिंह ने कहा कि 2011 के पूर्व सभी शिक्षक अपनी न्यूनतम अर्हता प्राप्त करके ही विभाग में आए हैं। ऐसे में उन लोगों को पुनः परीक्षा करना ठीक नहीं है। देश के प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री सहित अन्य सभी लोग प्राइमरी में ही शिक्षा लेकर आए हैं। इसलिए आज इस तरह का स्थिति उत्पन्न क...