बुलंदशहर, सितम्बर 11 -- बुलंदशहर। बेसिक स्कूलों में पुराने शिक्षकों के लिए यूपी टीईटी की अनिवार्यता को लेकर जिले के शिक्षकों में आक्रोश है। शिक्षकों ने बुधवार को बीएसए कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करते हुए कलक्ट्रेट तक जुलूस निकाला और ज्ञापन सौंपा है। शिक्षकों ने कहा कि वह अब खुद पढ़े या बच्चों को पढ़ाएं। शिक्षकों ने इस मामले में सरकार से हस्तक्षेप की मांग उठाई है। जिले के सभी ब्लॉकों से शिक्षक धरने में शामिल हुए। प्रधानमंत्री, शिक्षा मंत्री भारत सरकार, मुख्यमंत्री और प्रदेश के बेसिक शिक्षामंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा गया। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष सुरेंद्र यादव और जिला अध्यक्ष देवेंद्र कुमार शर्मा के नेतृत्व में बुधवार को जिले के सभी ब्लॉकों से शिक्षक बीएसए कार्यालय पर एकत्र हुए और अपनी मांगों को रख। इस ...