बुलंदशहर, सितम्बर 15 -- बेसिक स्कूलों में सभी शिक्षकों को लिए यूपी टीईटी को अनिवार्य किए जाने को लेकर शिक्षकों में आक्रोश है। सोमवार को उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने बीएसए कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन सौंपा है। संघ का कहना है यूपी टीईटी सभी के लिए लागू किए जाने के मामले में सरकार हस्तक्षेप करे। ज्ञापन में जिलाध्यक्ष मवासी सिंह ने कहा कि यूपी टीईटी को अनिवार्य किया जाने का निर्णय शिक्षकों के हित में नहीं है। सरकार इस मामले को संज्ञान में लेते हुए इस पर विचार करे। लाखों शिक्षकों के लिए यह फैसला काफी तनावपूर्ण है। जिला मंत्री राजपाल सिंह ने कहा कि नई शिक्षा नीति में इसे लागू किया गया है, जबकि पुरानी भर्तियों में टीईटी लागू नहीं था। ऐसे में सरकार शिक्षकों के साथ पक्षपात कर रही है। उन्होंने...