लखीमपुरखीरी, सितम्बर 17 -- दशकों से स्कूलों में तैनात शिक्षकों के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) पास करने के आदेश से शिक्षक आक्रोशित हैं। मंगलवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष संजीव त्रिपाठी, जिला मंत्री मनोज कुमार शुक्ला के नेतृत्व में तमाम शिक्षक कलक्ट्रेट पहुंचे। प्रधानमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन डीएम कार्यालय में सौंपा। शिक्षक संघ पदाधिकारियों ने कहा कि जिस समय शिक्षकों की तैनाती हुई थी उस समय मांगी गई सभी अर्हताएं पूरी की थी। इतने सालों से शिक्षण कार्य का अनुभव है। अब टीईटी की अनिवार्यता की जा रही है। शिक्षकों ने कहा कि 25 अगस्त 2010 से पूर्व तैनात सभी शिक्षकों को टीईटी से मुक्त रखा जाए। संघ के जिला मंत्री मनोज कुमार शुक्ला ने कहा कि दशकों से स्कूलों में तैनात शिक्षकों को अब दो साल में टीईटी करने को कहा जा रहा...