चंदौली, सितम्बर 10 -- चंदौली। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक मंगलवार को मुख्यालय पर बैठक हुई। इसमें टीईटी (टेट) कराए जाने के फैसले से नाराज शिक्षकों ने आगामी 16 सितंबर को विरोध प्रदर्शन करने और प्रधानमंत्री, शिक्षामंत्री को डीएम के माध्यम से ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया। साथ ही बीएसए सचिन कुमार से मिलकर इस संबंध में पत्रक सौंपते हुए आवगत कराया। जिलाध्यक्ष आनन्द सिंह ने कहा कि एक सितंबर को नान टेट शिक्षकों को 25-30 साल नौकरी पूर्ण करने के बाद टेट कराए जाने का फैसला दिया गया है। वह भी दो वर्ष के अंदर अन्यथा सेवानिवृत्ती दिए जाने का आदेश है। इससे शिक्षक दुखी हैं। इस फैसले से शिक्षक पांच सितंबर को शिक्षक दिवस नहीं मनाए। उन्होंने कहा कि किसी भी कर्मचारी की नियुक्ति के समय एक न्यूनतम अर्हता योग्यता होती है। यह एनसीटीई के जरिए 2010 के ...