मथुरा, दिसम्बर 9 -- अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ (एआईपीटीएफ) के आह्वान पर 11 दिसंबर को दिल्ली के जंतर-मंतर पर होने वाले प्रदर्शन में जिले से सैकड़ों शिक्षक प्रति भाग करेंगे। शिक्षक प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले निजी वाहनों व ट्रेनों से दिल्ली पहुचेंगे। संघ के जिलाध्यक्ष लोकेश गोस्वामी व जिला मंत्री बलवीर सिंह ने बताया कि एआईपीटीएफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशील पांडेय के संयोजन में होने वाले एक दिवसीय प्रदर्शन में देशभर से लाखों शिक्षक प्रतिभाग करेंगे और आरटीई एक्ट लागू होने से पूर्व नियुक्त शिक्षकों को टीईटी से मुक्त करने की मांग रखेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...