अंबेडकर नगर, सितम्बर 17 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। टीईटी की अनिवार्यता खत्म करने के लिए प्राथमिक शिक्षकों ने मंगलवार को सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष बृजेश कुमार मिश्र ने किया। प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले अपरान्ह तीन बजे शिक्षक अकबरपुर ब्लाक परिसर में एकत्र होने लगे। वहां से पदमार्च करते हुए कलेक्ट्रेट पहंुचने पर प्रदर्शन सभा आयोजित की गई। सभा को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष बृजेश कुमार मिश्र ने कहा कि 29 जुलाई 2011 से पूर्व नियुक्त शिक्षकों को सेवारत रखा जाए तथा पदोन्नति के लिए टीईटी की अनिवार्यता समाप्त की जाए। उन्होंने कहा कि राजपत्र 27 अगस्त 2009 के द्वारा नि:शुल्क और अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम को प्रभावी किया गया है। इस अधिनियम के तहत शिक्षकों की भर्ती की गई है। ऐसे मे...