अयोध्या, सितम्बर 20 -- अयोध्या, संवाददाता। सर्वोच्च न्यायालय सेवारत शिक्षकों और पदोन्नति पाने के लिए टीईटी (शिक्षक पात्रता परीक्षा) को अनिवार्य करने के फैसले के खिलाफ अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षकों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया। जिले के शिक्षकों ने प्रदर्शन करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को संबोधित नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार मिश्र को ज्ञापन सौंपा। शुक्रवार को नगर के तिकोनिया पार्क से भारी संख्या में शिक्षकों ने जुलूस निकाला। जिलाध्यक्ष संजय सिंह के नेतृत्व में नारेबाजी करते हुए शिक्षक तहसील सदर से शिक्षकों ने आगे कदम बढ़ाया, लेकिन पुलिस ने शिक्षकों को रोक दिया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष ने शिक्षकों की ओर से प्रधानमंत्री से मांग किया कि सरकार इस फैसले पर पुनर्विचार याचिका दाखिल...