मथुरा, सितम्बर 11 -- सुप्रीम कोर्ट द्वारा आरटीई एक्ट लागू होने से पूर्व नियुक्ति पा चुके शिक्षकों के लिए भी टीईटी अनिवार्य करने के निर्णय के विरोध में जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष योगेश त्यागी के आह्वान पर जिले के शिक्षकों ने मुख्यालय पर प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट राकेश कुमार को दिया। जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अतुल सारस्वत ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी शिक्षक आरटीई से पूर्व की न्यूनतम योग्यता को पूरा करते हैं। इस तरह के कानून को लागू करने का विरोध किया जाएगा। प्रांतीय उपाध्यक्ष देवेन्द्र सारस्वत ने कहा कि एनसीटीई में जिस संशोधन के आधार पर न्यायालय द्वारा जो फैसला दिया गया है, उसे निरस्त करने के लिए ही यह विरोध किया जा रहा है। महामंत्...